Let's talk!

वेंकेटश्वेरा मैं "समानता एवं समरसता दिवस" के रूप में मनाई गई

  • click to rate

    "सत्य एवं समानता से शिखर की ओर भारत" विषय पर संगोष्ठी एवं "क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया" मिशन के तहत संस्थान के सम्मानित सफाई कर्मी बंधुओं को "स्वच्छता प्रेरक पुरस्कार" देकर शानदार तरीके से मनाई गई अंबेडकर जयंती।
    अंबेडकर जी देश में अंतिम पायदान पर खड़े शोषित, दबे कुचले व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर समानता एवं अखंड भारत का संदेश देने वाले सही मायनों में सच्चे भारत रत्न थे - डॉ सुधीर गिरी चेयरमैन वेंकटेश्वरा समूह।
    देश के बंटवारे में खुलकर मुखर रूप से गांधीजी एवं नेहरु जी का विरोध करने वाले एकमात्र साहसी व्यक्ति थे अंबेडकर -डॉ कमल मलिक पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष राष्ट्रवादी विचारक मंच।
    शिक्षा एवं ज्ञान ही सम्मान पाने का एकमात्र रास्ता है, ऐसी प्रेरणा देकर शोषितों का उत्थान करने वाले थे अंबेडकर जी - डॉ राजीव त्यागी प्रति कुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता।

    आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर "सत्य एवं समानता से शिखर की ओर भारत" विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी एवं इस देश की स्वच्छता की रीढ़ सम्मानित सफाई कर्मी बंधुओं को "स्वच्छता प्रेरक पुरस्कार" देकर बहुत ही शानदार तरीके से अंबेडकर जयंती मनाई गई।
    श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के बी- ब्लॉक में आयोजित "संगोष्ठी एवं स्वच्छता प्रेरक सम्मान" समारोह का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रवादी विचारक मंच के अध्यक्ष डॉ कमल मलिक, प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
    अपने संबोधन में मुख्य वक्ता डॉ कमल मलिक ने कहा कि समानता, स्वतंत्रता, राष्ट्रीय एकता, सत्य एवं सामाजिक समरसता में विश्वास ये पंचतत्व बाबा साहब की सिद्धांटिक विचारधारा का मूल था। भारत के विभाजन के समय राष्ट्रहित में नेहरू एवं गांधीजी का खुलकर मुखर विरोध करने वाले अकेले साहसी व्यक्ति अंबेडकर जी ही थे।
    संगोष्ठी को प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं कुलसचिव प्रो पीयूष पांडे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ राकेश यादव, रिसर्च डायरेक्टर डॉक्टर एसएन साहू, डॉ नेहा जैन, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप, कैंपस मैनेजर एसएस बघेल, नीतूश्री पाल, एचआर हेड बाला, अखिल नायर, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Recent Blog Entries

View All