Let's talk!

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’जैनेरिक वर्सेस इं

  • click to rate
    श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’जैनेरिक वर्सेस इंनोवेटर ड्रग्स’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार।
    स्कूल ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओ ने ’’ड्रग्स एण्ड डिसीज’’ विषय पर शानदार पोस्टर मैकिंग कर जैनेरिक दवाओ के महत्व को समझाया।
    जैनेरिक दवाऐं (जनऔषधि) ब्राडेड दवाईओ से दस गुणा सस्ती होने के साथ-2 गुणवत्त्ता में भी ब्रांडेड से कही कम नहीं- प्रो0 (डॉ0) सुरूचि सिंह, विभागाध्यश/डीन, फार्मेसी, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय नयी दिल्ली- मुख्य अतिथि/वक्ता।
    आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सौ से भी अधिक गुणवत्तापूर्ण सस्ती जैनेरिक दवाईयो के बाजार मे आने एवं आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजनाओ से आज गरीब व्यक्ति भी किसी भी बिमारी का मुफ्त उपचार का लाभ ले रहा है- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
    गुणवत्तपूर्ण शोध एवं अनुसंधान के बल पर वेंक्टेश्वरा के स्कूल ऑफ फार्मेसी को करेगें ’’सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस’’ के रूप में विकसित- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
    आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में देश के विख्यात फार्मेसी शोध विश्वविद्यालय/संस्थान जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ’’जैनेरिक वर्सेस इन्नोवटिव ड्रग्स’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय की डीन डॉ0 सुरूचि सिंह ने जैनेरिक दवाओ को गरीबो के लिए वरदान बताते हुए उनकी गुणवत्ता को महंगी ब्रांडेड दवाओ के समपूरक बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओ ने ’’ड्रग्स एण्ड डिसीज’’ विषय पर पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता द्वारा गम्भीर बिमारियों के ईलाज में जैनेरिक दवाओ के महत्व को समझाया।
    श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में स्कूल ऑफ फार्मेसी की ओर से ’’जैनेरिक वर्सेस इन्नोवेटर ड्रग्स’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि/वक्ता प्रो0 (डॉ0) सुरूचि सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
    अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि/वक्ता प्रो0 (डॉ0) सुरूचि सिंह ने कहा कि ’’स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत मिशन एवं आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी स्वास्थय योजनाओ से देश का गरीब से गरीब व्यक्ति भी मुफ्त/सस्ता ईलाज का लाभ ले रहा है। महंगी दवाईयो के मुकाबले आज जनऔषधि एवं अन्य जैनेरिक दवाईयाँ दस गुणा तक सस्ती होने के साथ-2 समान रूप से गुणवत्तपूर्ण एवं प्रभावकारी है। उन्होने सरकारी चिकित्सको के साथ-2 निजी चिकित्सको से भी जैनेरिक दवाईयाँ लिखने/प्रैस्कराईब करने की अपील की। एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार को प्रो0 (डॉ0) पीयूष पाण्डे, डॉ0 राजेश सिंह, फार्मेसी डीन डॉ0 उमेश कुमार, डॉ0 संतोष सिंह आदिन ने भी सम्बोधित किया।
    इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप, डॉ0 सुन्दर सिंह, डॉ0 स्वाति, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, रमेश प्रताप चौधरी, मंजू रानी, विक्की कुमार, पंकज गिल, रवि कुमार सैनी, रेनू सैनी, अंकुश, मनू भारती, श्रीसत सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।